मुंगेली। कोरोना महामारी से निपटने में पूरा देश लगा हुआ है कोविड मरीजों में आक्सीजन की कमी को देखते हुए विधायक एवं पूर्व खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले ने अपनी स्व पत्नी श्रीमती द्वारिका मोहले की स्मृति में 2.60 लाख रुपए का 10 नग बड़ा आक्सीजन सिलेंडर जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तेंदुवे को अनुविभागीय अधिकारी नवीन भगत की उपस्थिति में डोनेट किया। श्री मोहले ने जिला चिकित्सालय में बन रहे आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया।
कोरोना से संक्रमित मरीजों में से कुछ मरीजों की आक्सीजन लेबल डाउन होने से बिगड़ रही स्थिति व आक्सीजन की कमी को ध्यान रखते हुए विधायक एवं पूर्व खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले ने अपनी पत्नी स्व श्रीमती द्वारिका मोहले की स्मृति में 2.60 लाख रुपए का 10 नग बड़ा साइज सिलेंडर जिला चिकित्सालय पहुँच कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तेंदुवे को सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने कोविड मरीजो के उपचार में कोई कसर ना रखने का निर्देश दिया। श्री मोहले को डॉ तेंदुवे ने बताया कि जिले में 205 नग सिलेंडर व 12 वेंटिलेटर उपलब्ध है इसके अतिरिक्त आज 20 नग समाज सेवी संगठन से व 10 नग विधायक से प्राप्त हुए हैं। इसी तरह आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीन भी उपलब्ध है। 100 बेड की क्षमता है जिसमें भर्ती 42 मरीजों का उपचार चल रहा है।
श्री मोहले ने जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। डॉ तेंदुवे ने बताया कि एक दिन में 30 सिलेंडर रिफलिंग की क्षमता का आक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है जो शीघ्र पूर्ण हो जाएगा। शेष आक्सीजन की पूर्ति बिलासपुर सिरगिट्टी के प्लांट से किया जा रहा है। विधायक श्री मोहले के साथ जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक,नगर भाजपा अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह , नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर,सुनील पाठक,मिट्ठूलाल यादव,उमाशंकर साहू,कोटूमल दादवानी, प्रदीप पाण्डेय, मुकेश रोहरा,सौरभ बाजपेयी, हीरालाल साहू,जितेंद्र दावड़ा,मोहित बंजारा,आनंद जांगड़े,अन्नू सोनी,राजहंस तम्बोली, अधिनदास मोहले आदि उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुरMarch 13, 2025यूनिटी हॉस्पिटल में नए मरीजों की भर्ती और ऑपरेशन करने पर रोक, नर्सिंग छात्रा की मौत पर जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट
बिलासपुरMarch 13, 2025पथरिया मोड़ में सड़क हादसा, पल्सर के हुए दो टुकड़े, दो युवक लहू लुहान, सिम्स में भर्ती
बिलासपुरMarch 12, 2025होलिका दहन के पहले पुलिस का फ्लैग मार्च, 500 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने दिया संदेश
बिलासपुरMarch 12, 2025बिलासपुर प्रेस क्लब का फाग महोत्सव 13 को, लोक कलाकार चंदन यादव प्रस्तुत करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम