बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज का एक दिवसीय प्रवास का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है, प्राप्त जानकारी के अनुसार वे 22 जून 2021 को क्रमशः जिला बिलासपुर, जांजगीर चांपा एवं बलौदा बाजार -भाटापारा के अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे, वे सुबह 10:00 बजे श्री दूधाधारी मठ रायपुर से रवाना होकर दोपहर 12:00 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे, यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात दोपहर 2:00 बजे उनका आगमन जिला जांजगीर चांपा के विकासखंड पामगढ़ अंतर्गत स्थित ग्राम मूलमुला होगा तथा अपरान्ह 3:00 बजे ग्राम पैधार (कोसा) पहुंचेंगे यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। शाम 4:00 बजे उनका आगमन विश्राम गृह पामगढ़ होगा। यहां स्थानीय जनप्रतिनिधि, विशिष्टजन एवं अधिकारियों से भेंट मुलाकात कर चर्चा करेंगे। शाम 6:00 बजे ग्राम खोरसी पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे 6:45 पर उनका आगमन शिवरीनारायण मठ होगा, यहां मंदिर में दर्शन पूजन के पश्चात 7:30 बजे ग्राम गिधौरी, विकासखंड कसडोल, जिला बलौदा बाजार पहुंचकर थाना परिसर में निर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होंगे, रात्रि 10:30 बजे उनका आगमन श्री दूधाधारी मठ रायपुर होगा।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरNovember 20, 2024फर्जी मुख्तरनामा बनकर हिस्सेदार की बेच दी जमीन, 4 महिला समेत 7 गिरफ्तार
- रायपुरNovember 20, 2024ACB के जाल में फंसा मछली विभाग का JD, आरआई और पटवारी भी ले रहा था सीमांकन के लिए रिश्वत
- बिलासपुरNovember 20, 2024नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी में हुआ महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार, छात्राओं से खुद को सक्षम बनाने की अपील
- बिलासपुरNovember 20, 2024सरकंडा थाना प्रभारी तोप सिंह लाइन अटैच, तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार करने पर पुलिस विभाग की कार्रवाई, संघ ने की है बर्खास्त करने की मांग