रायगढ़। पुलिस ने रायगढ़ में एक ऐसे गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो प्लाट दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे। आरोपी लोगों को हॉलिडे पैकेज का झांसा देकर फांसते थे। फिलहाल पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खाते सीज कर दिए है।
जानकारी के अुसार प्रार्थी पन्ना खण्डे पिता ईशवर प्रसाद खण्डे निवासी करहीडीह थाना तहसील अकलतरा, जिला जांजगीर चांपा 25 जुलाई को थाना प्रभारी कोतवाली से मिलकर ठगी की जानकारी देते हुए शिकायत की । प्रार्थी ने अपने शिकायत में बताया कि वह नवोदय विद्यालय भूपदेवपुर में शिक्षक है कुछ महिने पहले मोबाईल नंबर 9031511298 से फोन करके उन्हें बताया कि ड्रीम ताज हली-डे प्रा0लि0 नाम की कंपनी है जिसका रायगढ् के ग्रेड माल में आफिस है। किसी लक्की कूपन के माध्यम से उसने प्रथम प्राईज मिलना बताया और उपहार लेने के लिए ग्रेंड माल में बुलाया। तब सह परिवार 15 जुलाई 2021 को ग्रेंड माल में उनके आफिस में पहुंचने पर वहां पर फील्ड ऑफिसर रोषन सिन्हा, प्रवेश कश्यप नाम के दो कर्मचारी मिले जिन्होने ड्रीम ताज हली-डे प्रा0लि0 के प्लान के बारे में बताया की यदि उनके प्लान निवेष करता है तो सह परिवार हर वर्ष 5 साल तक भारत में कहीं भी 03 से 05 दिन/ रात के लिए टूर कर सकते है। साथ ही बिलासपुर चक्रभट्टा (धमनी) में एक हजार स्कायर फीट का जमीन उपहार में मिलेगा। उनके झासे में आकर इसने कुल 80 हजार रूपये इनके बताये एकाउण्ट में ट्रांसफर कर दिया। उनके कहे अनुसार दिनांक 18-07-2021 को रोशन सिन्हा, प्रवेष कश्यप के साथ बिलासपुर चक्रभाटा गया। एक जमीन ग्राम धमनी में दिखाया जो पसंद नहीं आया। बाबजूद उसके वे लोग रजिस्ट्री के पहले 50 हजार रूपये जमा कराने के लिए बोले। तब उसने जमीन नहीं लेने का निर्णय किया और डील केंसल करने का प्रोसेस पूछा। तब सौदा निरस्त करने से साफ मना कर दिया और एडवांस के रूपये नहीं लौटाने की बात कही। कोतवाली पुलिस द्वारा रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 1050/2021 धारा 420, 506, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने प्रवेश कशयप निवासी नागपुर, रोशन सिन्हा निवासी बालोद, कम्पनी के दो मैनेजिंग डायरेक्टर शुभम कामले तथा मैनेजिंग डायरेक्टर स्नेहल धोटे नागपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिसिया पूछताछ के बाद आरोपियों ने बताया कि प्रार्थी के अलावा करीब 21 अन्य लोगों से धोखाधड़ी किया गया है जिनसे करीब 10 लाख 8000 हजार ठगी किए हैं। आरोपीगण द्वारा कंपनी ड्रीम ताज होलीडे के करंट इंडो सेंट बैंक में ठगी के जमा ₹7,00,000 को होल्ड कराया गया है साथ ही 21 पीडितों से संपर्क कर उनसे जानकारी ली जा रही है । गिरफ्तार आरोपियों को कोतवाली पुलिस द्वारा रिमांड पर भेजा गया है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरNovember 21, 2024अशोक नगर चौक में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार हाइवा के नीचे दबने से युवक की मौत
- बिलासपुरNovember 20, 2024फर्जी मुख्तरनामा बनकर हिस्सेदार की बेच दी जमीन, 4 महिला समेत 7 गिरफ्तार
- रायपुरNovember 20, 2024ACB के जाल में फंसा मछली विभाग का JD, आरआई और पटवारी भी ले रहा था सीमांकन के लिए रिश्वत
- बिलासपुरNovember 20, 2024नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी में हुआ महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार, छात्राओं से खुद को सक्षम बनाने की अपील