रायगढ़। स्कूल के अंदर 9वीं क्लास के छात्र की चाकू से गोद कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर मामले की जांच के लिए तीन सदस्यी टीम का गठन किया है जो चार बिंदुओं पर जांच करेगी।
रायगढ़ के रामभट्ट इलाके में मंगलवार की दोपहर हुई इस वारदात के बारे में पुलिस को शुरुआती तौर पर आशंका है कि प्रेम-प्रसंग में इस छात्र की हत्या हुई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों संदिग्ध लड़कों को मंगलवार की रात पकड़ा गया है। दोनों छात्रों की उम्र 17 साल है। बताया जा रहा है कि स्कूल में लंच ब्रेक होने के बाद 9वीं क्लास का यह छात्र स्कूल परिसर में ही मौजूद था। इसी दौरान दोनों आरोपी छात्र उसके पास पहुंचे और किसी बात को लेकर उससे बहस करने लगे। पुलिस के मुताबिक अचानक इन दोनों लड़कों ने चाकू से छात्र को गोद दिया। चाकू से छात्र के पेट पर कई हमले किये गये। घटना स्थल से फरार होने से पहले दोनों छात्रों ने स्कूल के कर्मचारी को चाकू दिखाकर दहशत फैलाने की कोशिश भी की थी। घायल छात्र को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत छात्र की बहन भी इसी स्कूल में पढ़ती है। लड़की ने पुलिस को बताया कि इन दोनों छात्रों ने इससे पहले उसके भाई को स्कूल परिसर में पीटा भी था। इस घटना के बाद रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने पुलिस की चार टीमें बनाईं है ताकि आरोपियों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि इस हत्याकांड के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला हो सकता है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या)और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
इधर डॉ कैलाश नाथ काटजू सरकारी हाई स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं के छात्र को चाकू मारकर मौत के घाट उतारने के मामले में एक जांच कमेटी बनाई गई है। जिसमें सहायक संचालक, डीईओ तथा एडीओ अपनी जांच रिपोर्ट बनाएंगे। उन्होंने बताया कि यह जांच टीम चार प्रमुख बिंदुओं पर जांच करेगी, जिसमें बच्चों को कोरोना के चलते स्कूल नही बुलाने के निर्देश का पालन किया गया था या नही। जब चाकूबाजी की घटना हुई तब स्कूली छात्र कहां था उसके अलावा इस घटना के सभी प्रमुख कारण एकत्र किये जाएंगे।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरNovember 21, 2024अशोक नगर चौक में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार हाइवा के नीचे दबने से युवक की मौत
- बिलासपुरNovember 20, 2024फर्जी मुख्तरनामा बनकर हिस्सेदार की बेच दी जमीन, 4 महिला समेत 7 गिरफ्तार
- रायपुरNovember 20, 2024ACB के जाल में फंसा मछली विभाग का JD, आरआई और पटवारी भी ले रहा था सीमांकन के लिए रिश्वत
- बिलासपुरNovember 20, 2024नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी में हुआ महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार, छात्राओं से खुद को सक्षम बनाने की अपील