भाजपा किसान मोर्चा ने सरकार के वादा खिलाफी को लेकर राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन

पत्थलगांव। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के बैनर तले कार्यक्रम प्रभारी जिला पंचायत सदस्य सालिक साय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने पत्थलगांव तहसील स्तर पर आंदोलन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदेश में किसानों को हो रही समस्या पर 06 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम तहसीलदार पत्थलगांव को ज्ञापन सौंपा।

सालिक साय ने बताया कि प्रदेश में अवर्षा और खंडवर्षा के कारण किसानों को इस बार अकाल के संकट का सामना करना पड़ रहा है . लगभग डेढ़ दशक से अधिक समय के बाद ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है जब फसल को इतना अधिक नुकसान पहुंचने की आशंका है इस संकट के समय शासन की वादाखिलाफी और उदासीनता से किसानों की तकलीफ और अधिक बढ़ रही है प्रदेश में व्याप्त बिजली संकट,खाद आदि की कृत्रिम कमी के कारण भी हालात और विकराल हो रहे हैं। संकट के इस समय में हम आज किसानों की समस्या पर 06 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम तहसीलदार पत्थलगांव को ज्ञापन देकर शासन को निर्देशित कर मांग पूरा करने का आग्रह कर रहे है यदि जल्द मांग पूरी नही होती है तो सड़क पर किसान भाइयों के साथ उतरकर इससे भी विशाल आंदोलन किया जाएगा जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन स्वयं होंगे।

ये है 06 सूत्रीय मांग
1.हमारे तहसील को सूखाग्रस्त घोषित करे.
2.किसानों को प्रति एकड़ 15 हज़ार रुपया मुआवजा दिए जाएं.
3. ₹खाद की कालाबाजारी पर पूर्णतः लगाम लगे,सोसाइटियों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो.
4.किसानों के लम्बित पम्प कनेक्शन तुरंत दिए जायें.
5.घोषित – अघोषित सभी बिजली कटौती तुरंत रोकी जाय.
6.घोषणा पत्र में किये वादे अनुसार किसानों को दो वर्ष का बकाया बोनस दिए जायें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *