शिवरीनारायण। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, विधि और न्याय मंत्रालय-भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा आम नागरिकों को विधिक सेवाएं उपलब्ध कराने बावत दिनांक17-9-2021को विशेष अभियान चलाने छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सत्र न्यायाधीश जांजगीर जगदम्बा राय के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव गीतेश कुमार कौशिक के आदेश पर तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं ब्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 पायल टोपनो के सानिध्य में पैनल अधिवक्ता जितेंद्र तिवारी द्वारा नेहरू बाल उद्यान शिवरीनारायण और तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में विधिक जानकारी प्रदान की गई।
पैनल अधिवक्ता जितेंद्र तिवारी द्वारा हमर अंगना योजना के अंतर्गत घरेलू हिंसा, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता, बीमा संबंधी कागजात, वरिष्ठ नागरिकों एवं माता-पिता के अधिकार, महिला सशक्तिकरण, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के जन चेतना यूट्यूब चैनल, नालसा हेल्पलाइन नंबर-15100, स्थायी लोक अदालत की उपयोगिता, नालसा मोबाईल एप, फौती नामांतरण, बंटवारा, जन्म/मृत्यु पंजीयन, सीमांकन संबंधित विभिन्न विषयों की जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पैनल अधिवक्ता जितेंद्र तिवारी, सुभाष मिरी, एम. आर.कश्यप, देव प्रसाद साहू,इतवारी यादव, प्रमोद यादव, ललित कश्यप, मनीष सागर, संजय कश्यप,रमेश सतनामी, इतवारी यादव, लीला राम कश्यप, शिव कुमार चौहान, प्रकाश सहिस उपस्थित रहे।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरNovember 20, 2024फर्जी मुख्तरनामा बनकर हिस्सेदार की बेच दी जमीन, 4 महिला समेत 7 गिरफ्तार
- रायपुरNovember 20, 2024ACB के जाल में फंसा मछली विभाग का JD, आरआई और पटवारी भी ले रहा था सीमांकन के लिए रिश्वत
- बिलासपुरNovember 20, 2024नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी में हुआ महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार, छात्राओं से खुद को सक्षम बनाने की अपील
- बिलासपुरNovember 20, 2024सरकंडा थाना प्रभारी तोप सिंह लाइन अटैच, तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार करने पर पुलिस विभाग की कार्रवाई, संघ ने की है बर्खास्त करने की मांग