जशपुरनगर। जशपुर के कुंजारा-कुनकुरी मार्ग में एक बस धु-धु कर जलने लगी। आस-पास गुजरने वाले भी दॄश्य देखकर हैरान रह गए। जब लोगों ने जानना चाहा तो पता चला कि बाराती बस में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि बस में 60-70 बाराती थे। बस में आग लगने के बाद सब नीचे उतर आए है।
छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में कुंजारा- कुनकुरी के बीच बारात ले जा रही बस में अचानक आग लग गई। आग इस तरह बढ़ी की बस पूरी तरह जल कर खाक हो गई है। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र के श्रीटोली जंगल के आस पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी अनुसार बारात ले कर जा रहे नीरज बस में सोमवार सुबह लगभग 11.30 बजे दिन को अचानक आग लग गई है। आस पास किसी भी तरह का साधन नही होने कारण आग पर काबू नही पाया जा सका और पूरी बस जल कर खाक हो गई है। जानकारी अनुसार सभी बस पर सवार यात्री ड्राइवर खलासी सुरक्षित हैं। आग लगने का कारण सॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। राहत की बात यह है कि आग लगते ही बस में सवार सभी बाराती बस से उतर गए थे। सवारियों के उतरते ही बस में आग की लपट तेज हो गयी और ब्लास्ट होने लगा। जानकारी के मूताबिक यात्री बस श्री टोली से बारात लेकर जक जा रही थी तभी कुंजारा से पहले जंगल मे अचानक बस से धुआं निकलना शुरू हो गया। बस से धुआं निकलते ही बारीतियो में खलबली मच गई और सभी आनन फानन में बस से उतरने लग गए। बाराती बस से तो उतर गए लेकिन तब तक बस में आग लग चुकी थी और आग लगने के चलते बस में ब्लास्ट होना शुरू हो गया। कुनकुरी थाना पुलिस ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
Author Profile
Latest entries
- बस्तरNovember 22, 202410 नक्सलियों का इनकाउंटर, सभी के शव बरामद, भारी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार भी जप्त
- रायपुरNovember 22, 2024DEO पर 75 लाख रुपए की हेराफेरी का आरोप, शासन ने जुर्म दर्ज करने के दिए निर्देश
- रायपुरNovember 22, 2024SECL के दो अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, ठेकेदार की शिकायत पर ACB ने की कार्रवाई, वर्क ऑर्डर जारी करने मांग रहे थे पैसा
- बिलासपुरNovember 21, 2024नायब तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार, अधिकारियों का जंगी प्रदर्शन, कहा – कार्यपालक मजिस्ट्रेट के विधिक अधिकार की अवहेलना