सरपंच के बेटे की हत्या करने के लिए दो कथित पत्रकारों ने ली सुपारी, महिला उपसरपंच भी गिफ्तार

जांजगीर। प्रदेश के जांजगीर में सरपंच के बेटे की हत्या के लिए 2 कथित पत्रकारों को 10 लाख रुपए की सुपारी देने का मामला सामने आया है। हसौद थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात दोनों पत्रकारों समेत 11 लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें महिला उपसरपंच भी मौजूद है। पुलिस ने एक वेब पोर्टल के कथित पत्रकार से 2.4 लाख रुपए जब्त की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हसौद क्षेत्र की ग्राम पंचायत भाता माहुल से भगवान लाल चंद्रा वर्तमान में सरपंच हैं। उनके पंचायत के कामकाज को उनका बेटा विजय कुमार चंद्रा ही देखता है। इसी पंचायत से राजकुमारी चंद्रा उपसरपंच है। सरपंच और उपसरपंच के बीच चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश के चलते उपसरपंच राजकुमारी चंद्रा ने माल्दा निवासी वेब पोर्टल के कथित पत्रकार रणधीर कश्यप और एक अखबार के पत्रकार गोविंद चंद्रा को विजय की मर्डर करने के लिए सुपारी दी। अभी तक के पूछताछ में जो मामला सामने आया है उसके अनुसार मर्डर के लिए 5 लाख रुपए एडवांस के रूप दिए जा चुके है। मामला आगे बढ़ता इसके पहले ही बातचीत की रिकॉर्डिंग पुलिस के हाथ लग गई। इसके बाद पुलिस ने देर रात उपसरपंच राजकुमारी चंद्रा, उसके पति सुरेश चंद्रा एवं दोनों कथित पत्रकारों रणधीर कश्यप व गोविंद चंद्रा, सुशीला यादव, दो भाइयों श्यामलाल चंद्रा व शोभित चंद्रा, केशव चंद्रा, भरत चंद्रा, कौशल चंद्रा और सम्मेलाल जायसवाल को हिरासत में ले लिया है।

00 विजय से किए थे 5 लाख रुपए की मांग
इस घटना में शामिल कथित पत्रकार रणधीर कश्यप ने मंगलवार को सरपंच के बेटे विजय वंद्रा को मिलने के लिए बुलाया था। इसके बाद उसे गाड़ी में बिठाकर अपने साथ ले गया। रास्ते में उसे मर्डर की सुपारी वाली बात बताई। साथ ही रणधीर ने कहा कि वे पहले ही उसे मार सकता था, लेकिन मित्र का मित्र होने के कारण छोड़ दिया। कहा, यदि वे 5 लाख रुपए दे दे तो नहीं मारेंगे। इस दौरान विजय ने अपने मोबाइल का रिकार्डर ऑन कर रखा था।

00 पहले भी कर चुके थे हमला
बातचीत की सभी रिकार्डिंग लेकर विजय शाम को ही एसपी पारूल माथुर से मिलने के लिए पहुंच गया। इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया और सभी गिरफ्त में आ गए। एसपी माथुर के अनुसार, पंचायत चुनाव के समय से ही दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया था। आरोप है कि उपसरपंच के साथियों ने चुनाव के समय मतदान दल पर हमला किया था। इसके लिए आरोपी जेल भी गए थे। यह मामला भी जैजैपुर कोर्ट में विचाराधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *