आबकारी सुस्त, पुलिस चुस्त, 2 सौ लीटर अवैध शराब और 16 सौ लीटर महुआ लहान जब्त, पुलिस ने की करवाई

बिलासपुर। तखतपुर से लगे ग्राम तर्किडीह से 1600 लीटर महुआ लहान और 200 लीटर अवैध शराब जब्त की है। पुलिस की इस करवाई से आबकारी विभाग के अधिकारियों पर उंगली उठने लगी है। क्योंकि जो काम आबकारी विभाग को करना चाहिए वो काम पुलिस कर रही है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम तर्किडीह निवासी परदेशी बंजारा पिता चैत राम बंजारा उम्र 55 वर्ष काफी समय से अवैध शराब निकालने का काम कर रहा था। इसकी शिकायत पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकाइयो को लगातार मिल रही थी। लेकिन करवाई नही होने पर इसकी शिकायत आईजी से की गई। यही कारण है कि बिलासपुर आईजी के निर्देश और मुंगेली एसपी के मार्गदर्शन पर डीएसपी श्रीमती साधना सिंह ने पुलिस बल के साथ तड़के 4 बजे सिविल ड्रेस में परदेसी बंजारा के घर पर छापामार करवाई की। इस छापामार करवाई में पुलिस ने घर अंदर से 50 से अधिक जरीकेन में 1600 लीटर महुआ शराब जो बनने के लिए तैयार रखी हुई थी और लगभग 200 लीटर बन चुकी शराब को जब्त किया। जब्त की गई महुआ लहान और शराब की कीमत लगभग ₹ एक लाख बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि परदेशी बंजारा भारी मात्रा में प्रतिदिन शराब बनाता है और महुआ की शराब को आसपास क्षेत्र में बेचकर मोटी कमाई करता है। इस क्षेत्र में अवैध शराब का बड़ा व्यापारी बन गया है।

00 होली की थी तैयारी

छत्तीसगढ़ में होली के पूर्व शराब की काफी मांग आ जाती है और मदिरा प्रेमी शराब पीकर इस पर्व को मनाते हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए परदेसी बंजारा ने भारी मात्रा में महुआ अपने पास रखा हुआ था और अवैध रूप से शराब बनाने का कार्य चल रहा था पर पुलिस की मुस्तैदी ने उसकी चल रही अवैध रूप से शराब फैक्ट्री से लगभग 16 सौ लीटर शराब जब तक एक बड़ी कार्रवाई की शराब पकड़े जाने के बाद डीएसपी श्रीमती साधना सिंह ने जराहागांव थाना प्रभारी राजकुमार साहू को जानकारी दी उसके बाद पुलिस ने एक ही घर से भारी मात्रा में शराब जप्त की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *