मतदान के अंतिम आंकड़े जारी, आदिवासी क्षेत्रों में जमकर हुआ मतदान, शहरी क्षेत्रों के मतदाता रह गए पीछे, 7 सीटों में कुल 71.98% वोटिंग, बिलासपुर में सबसे कम

रायपुर। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को हुए 7 लोकसभा क्षेत्र के मतदान के अंतिम आंकड़े जारी कर दिए है। जारी आंकड़ों के अनुसार आदिवासी क्षेत्रों में जमकर मतदान हुआ है। जबकि शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं ने कम वोटिंग की है। सबसे चौकाने वाला आंकड़ा दुर्ग लोकसभा का रहा, यहां के कई दिग्गज नेता क्षेत्र से बाहर जाकर चुनाव लड़ रहे थे इसके बाद भी ठीकठाक मतदान हो गया है।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ था। बुधवार को निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण की सभी सात सीटों के मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी कर दिया है। निर्वाचन आयोग के मताबिक तीसरे चरण की सभी सात सीटों में कुल 71.98 फीसदी मतदान हुआ है। मंगलवार को वोटिंग खत्म होने के बाद निर्वाचन आयोग ने फाइनल आंकड़े जारी नहीं किए थे। क्योंकि आधी रात तक दूरदराज क्षेत्र से मतदान दल लौट रहे थे और EVM मशीन जमा कराते रहे। दूसरे दिन सभी क्षेत्रों के आंकड़ों का मिलान करने के बाद मतदान का फाइनल डाटा जारी किया गया है। जारी आंकड़ों के मुताबिक सरगुजा लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 79.89% मतदान हुआ है। ये पूरा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 64.77% वोटिंग हुई है। इस लोकसभा क्षेत्र का ज्यादातर हिस्सा शहरी या शहर से प्रभावित क्षेत्र है। यही स्थिति प्रदेश की राजधानी रायपुर लोकसभा क्षेत्र की है। राजधानी रायपुर में 66.82% फीसदी हुआ मतदान हुआ है। यहां भी ज्यादातर क्षेत्र शहरी है। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 78.85% मतदान हुआ है। ये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का क्षेत्र है। आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने का असर क्षेत्र के मतदान में दिखाई दिया है। प्रदेश की एकमात्र एससी सीट जांजगीर में 67.56% मतदान हुआ है। प्रदेश की सबसे कांटे के मुकाबले वाली सीट कोरबा में 75.63% हुआ है। यहां भाजपा की कद्दावर महिला नेत्री सरोज पांडेय का मुकाबला नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत से थी। यहां नेता प्रतिपक्ष की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। वहीं राजधानी से लगते दुर्ग में 73.68% मतदान दर्ज किया गया है। यहां के ज्यादातर कद्दावर नेता क्षेत्र के बाहर जाकर चुनाव लड़ रहे थे इसके बाद भी 73.68 प्रतिशत वोटिंग बड़ी बात है।

00 2019 में क्या था मतदान का आंकड़ा
चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक साल 2019 में सरगुजा में 77.29 फीसदी, रायगढ़ में 77.70 फीसदी, जांजगीर-चांपा 65.57 फीसदी, कोरबा में 75.34 फीसदी, बिलासपुर में 64.36 फीसदी, दुर्ग में 71.66 फीसदी और रायपुर में 65.99 फीसदी मतदान हुआ था।

00 देखें लोकसभावार मतदान का प्रतिशत

सरगुजा लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 79.89% मतदान हुआ।
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 64.77% मतदान।
राजधानी रायपुर में 66.82% फीसदी हुआ मतदान हुआ।
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 78.85% मतदान हुआ।
प्रदेश की एकमात्र एससी सीट जांजगीर में 67.56% मतदान हुआ।
प्रदेश की सबसे कांटे के मुकाबले वाली सीट कोरबा में 75.63% मतदान।
वहीं राजधानी से लगते दुर्ग में 73.68% मतदान दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *