बिलासपुर। बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल दांगी ने मातहत जिले के सभी पुलिस अधीक्षकों से दो टूक शब्दों में कहा है की चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया तेज करें। इसके लिए अपने अपने जिलों के कलेक्टरों से समन्वय बनाएं। आरपीएफ और जीआरपीएफ के अधिकारियों से कहा कि वो छोटे स्टेशनों में भी CCC Tv कैमरा लगवाए ताकि ऐसे स्टेशनों में भी अपराध पर नजर रखा जा सके।
रेंज में कानून स्थिति को कसने के लिए रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने रेंज के पुलिस अधिक्षको कि मंगलवार को बैठक ली। आईजी द्वारा बुलाई गई तिमाही बैठक में रेंज के 6 जिलो के एसपी सहित आरपीएफ और जीआरपीएफ के अधिकारी शामिल हुए। दो घण्टे चली बैठक में चिटफंड,जनता विरुद्ध पुलिस की शिकायतें, जनता विरुद्ध जनता की शिकायतें, उच्च कार्यालय से प्राप्त शिकायतों कि समीक्षा की गई। पुलिस महानिरीक्षक ने सभी एसपी समेत रेल्वे आयुक्त व एसपी के द्वारा रेंज के जिलो में लंबित अपराधों के सम्बंध में प्रस्तुत जानकारी की समीक्षा करते हुए ट्रेनों के परिचालन शुरू होने पर अपराध बढ़ने की आशंका को देखते हुए छोटे छोटे स्टेशनों में भी सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु रेल्वे के अधिकारियों को आईजी ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए साथ मे रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त स्टेशनों में लगे सीसीटीवी का भी सतत अवलोकन करवाना सुनिश्चित करवाएं,ताकि आपराधिक मामलों की जानकारी मिलने के साथ ही उनकी रोकथाम की जा सकें।इसके अतिरिक्त आईजी ने रेल्वे स्टेशन में वर्षों से खड़े लावारिस वाहनों के पुलिस के साथ मिल कर नियमानुसार निस्तारण हेतु निर्देशित किया। आज के समीक्षा बैठक में बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल,जाजंगीर एसपी पारुल माथुर,कोरबा एसपी अभिषेक मीणा,रायगढ़ एसपी संतोष सिंग,पेंड्रा एसपी सूरज सिंग,मुंगेली एसपी अरविंद कुजूर के अलावा रेल्वे सुरक्षा आयुक्त आरके शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपमाला कश्यप,व जीआरपी डीएसपी रितेश श्रीवास्तव उपस्थित रहें।
00 महिला व बच्चों के तस्करी रोकने दिए सुझाव
महिला व बच्चो सम्बधित अपराधों की चर्चा करते हुए आईजी ने कहा कि महिला व बच्चो से सम्बंधित अपराधों में अधिकतर अपहरण कर इनकी तस्करी दूसरे जगह अवैध कामो के लिए जाती हैं जिसे चिन्हांकित कर रोका जा सकता हैं जिसके लिए रेल में चलने वाले और प्लेटफार्म में काम करने वाले कुलियों और वेंडरों को उचित रूप से प्रशिक्षित कर उनकी भी मदद ली जा सकती हैं क्योंकि वह हर समय ट्रेनों व प्लेटफॉर्म में सक्रिय रूप से काम करते हैं जिन्हें यदि प्रशिक्षण दिया जाए तो ये ट्रैफिकिंग कर ले जाने वाले मामलों को समझ सकतें हैं।
00 अनुकम्पा नियुक्ति में तेजी लाने कहा
आईजी ने रेंज के जिलो में लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति से सम्बंधित प्रकरणों की जानकारी सभी एसपी से प्राप्त की और जल्द ही नियुक्ति देने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त लम्बित अपराधों की समीक्षा व 173/8 के मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु ठोस कदम उठाने के लिए पुलिस अधीक्षको को ऐसे मामलो में स्वतः संज्ञान ले कर गम्भीरता पूर्वक गिरफ्तारी हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए।
00 सम्पति कुर्की की प्रक्रिया में लाएं तेजी
आईजी ने सभी एसपी को निर्देशति करते हुए कहा कि जिन जिन जिलों में चिटफंड कम्पनियों की सम्पति हैं उसे जब्त करने हेतु कलेक्टरों से समन्वय बैठाए।इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति/जनजाति के ऊपर अत्याचारों पर होने वाले एफआईआर के बाद मिलने वाले मुआवजा प्रकरणों में भी तेजी लाने के निर्देश आईजी ने दिए।
Author Profile
Latest entries
- बस्तरNovember 22, 202410 नक्सलियों का इनकाउंटर, सभी के शव बरामद, भारी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार भी जप्त
- रायपुरNovember 22, 2024DEO पर 75 लाख रुपए की हेराफेरी का आरोप, शासन ने जुर्म दर्ज करने के दिए निर्देश
- रायपुरNovember 22, 2024SECL के दो अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, ठेकेदार की शिकायत पर ACB ने की कार्रवाई, वर्क ऑर्डर जारी करने मांग रहे थे पैसा
- बिलासपुरNovember 21, 2024नायब तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार, अधिकारियों का जंगी प्रदर्शन, कहा – कार्यपालक मजिस्ट्रेट के विधिक अधिकार की अवहेलना