शराब कारोबारी भाटिया परिवार के कब्जे से तालाब को मुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू, तालाब को मूल स्वरूप में लाने लगाए गए 5 जेसीबी, दर्जनभर ट्रक और सैकड़ों पुलिस

बिलासपुर। शराब कारोबारी भाटिया परिवार ने जिस तालाब को पाटकर कब्जा कर लिया था आज उसे मूल स्वरूप में लौटाने की कार्रवाई शुरू गई है। प्रशासन ने इसके लिए पांच से अधिक जेसीबी और दर्जनभर से ज्यादा ट्रक लगाया था। इस अवसर पर कार्रवाई स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

प्रदेश के बड़े शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया और उनके परिवार के सदस्यों ने अशोकनगर बिरकोना रोड में शिशु मंदिर के सामने स्थित तालाब को पटवा कर मैदान बना दिया था। यही नहीं उस पर कब्जा भी कर लिया था। जिला प्रशासन ने आज सुबह होते ही तालाब को मूल स्वरूप में लाने की कार्रवाई शुरू कर दी। सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारी पांच से ज्यादा जेसीबी और दर्जनभर ट्रक लेकर मौके पर पहुंच गए थे। संभावित विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी लगाया गया था। सुबह होते ही नगर निगम की टीम ने तालाब की खुदाई शुरू की और दोपहर तक पांच जेसीबी के माध्यम से कई ट्रक मिट्टी निकालकर फेंका गया है। जिला प्रशासन की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। क्योंकि शराब कारोबारी ने सैकड़ों हाइवा मिट्टी लाकर तालाब की पटाई की है। लिहाजा तालाब को मूल स्वरूप में लाने के लिए प्रशासन को लगातार कार्रवाई करनी होगी।

आपको बता दे पिछले दिनों एसडीएम पीयूष तिवारी के राजस्व न्यायालय ने शराब कारोबारी व अन्य पर इस मामले में 25 हजार रूपये जुर्माना करते हुए वापस तालाब खोद कर मूल स्वरूप में लाने के निर्देश दिए थे। इसके लिए SDM ने 15 दिन का समय दिया था। लेकिन शराब कारोबारी ने ऐसा नहीं किया। इसके बाद कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश पर आज प्रशासन और निगम की टीम मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची और खुद ही तालाब की खुदाई शुरू करवा मूल स्वरूप में लाने में जुट गई है। एसडीएम के आदेश के अनुसार खुदाई का खर्चा भी भाटिया परिवार से ही वसूला जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर शहर के अरपा पार चांटीडीह पटवारी हल्का नंबर 33 तहसील व जिला बिलासपुर में स्थित भूमि को अमोलक सिंह भाटिया पिता हरवंश सिंह भाटिया, उनके भाई गुरमित सिंह भाटिया पिता हरवंश सिंह भाटिया, गुरु शरण सिंह पिता सुरजीत सिंह के द्वारा चांटीडीह स्थित भूमि खसरा नंबर 7 तालाब के अंश भाग रकबा 0.50 ए पर मिट्टी डालकर पाट दिया गया था। इसकी जानकारी जिला प्रशासन को मिलते ही एसडीएम ने जांच के आदेश दिए थे और तहसीलदार से जांच प्रतिवेदन मांगा।
जांच प्रतिवेदन से पता चला कि चांटीडीह स्थित पटवारी हल्का नंबर 33 तहसील व जिला बिलासपुर स्थित भूमि खसरा नंबर 06, 07 रकबा क्रमशः 0.424, एवं 1.193 हेक्टेयर अधिकार अभिलेख में तुकाराम पिता लक्ष्मण साव साकिन जूना बिलासपुर के नाम पर दर्ज है। संशोधन पंजी वर्ष 1962–63 के सरल क्रमांक 179 के अनुसार वाजिब उल अर्ज में उपरोक्त भूमि पैठू, ताल, पानी के नीचे दर्ज है। वर्तमान राजस्व अभिलेख में खसरा 7/2,7/3,7/4 रकबा क्रमशः 0.283,0.263,0.263 हेक्टेयर भूमि पर अमोलक सिंह भाटिया पिता हरवंश सिंह भाटिया, गुरमीत सिंह पिता हरवंश सिंह, गुरु शरण सिंह पिता सुरजीत सिंह के नाम पर दर्ज है। जिसे उनके द्वारा मिट्टी डालकर लगभग 0.50 एकड़ रकबे को पाटा जा चुका है। जिसके लिए इनको कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। नोटिस के जवाब में इन्होंने तालाब को पाटने से इनकार किया।
इनके द्वारा इनकार करने पर एसडीएम पीयूष तिवारी ने तहसीलदार बिलासपुर को प्रकरण में पर्याप्त साक्ष्य तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए स्पष्ट प्रतिवेदन मांगा था। अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर ने मौके पर जाकर तीन गवाहों का शपथपूर्वक बयान लिया। जिसमें पता चला कि यहां पहले तालाब था जिसे मिट्टी डालकर मैदान बनाया गया हैं एवं तार फेंसिंग कर लिया गया है। तालाब को पाटना प्रमाणित होने पर एसडीएम पीयूष तिवारी ने छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 242 का उल्लंघन पाने पर संहिता की धारा 253 के तहत दंडनीय होने से अमोलक सिंह भाटिया, गुरमीत सिंह, गुरु शरण सिंह के ऊपर सहिंता की धारा 253 के प्रावधान अनुसार 25 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। सभी को आदेशित किया गया है कि खसरा नंबर 07 के तालाब के रखबा 0.50 एकड़ पर पार्टी के मिट्टी को सात दिनों के अंदर हटाकर वाजिब उल अर्ज में दर्ज प्रविष्टि के अनुसार पूर्व की स्थिति में मूल प्रयोजन में लाए।ब23 अक्टूबर को आदेश जारी हुआ था और कब्जा हटाने के लिए भाटिया परिवार की 15 दिन का समय दिया गया था।

00 कलेक्टर ने मांग था पुलिस बल
कलेक्टर अवनीश शरण ने मामले में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह और निगम कमिश्नर अमित कुमार को जिला प्रशासन की टीम के साथ समन्वय बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के आदेश पर एसपी रजनेश सिंह ने आज मौके पर सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त पुलिस बल भेजा था, ताकि कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार के विरोध या फिर अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। वहीं निगम कमिश्नर अमित कुमार ने निगम की जेसीबी, डंपर, लोडर उपलब्ध करवाने सहित निगम के अतिक्रमण दस्ते को तालाब की खुदाई में लगाया। निगम कमिश्नर के आदेश के बाद निगम अमला आज सुबह से खुदाई में जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *