बिन बारिश के बाढ़, रपटा और शनिचरी बाजार हुआ जलमग्न, क्या है माजरा पढ़े खबर…

बिलासपुर। शहर के सबसे पुराने क्षेत्र में रपटा, शनिचरी और बिलासा चौक में आज बिना बारिश के बाढ़ देखा और उसका सामना भी किया। पानी का बहाव इतना तेज था कि मोटर सायकल वालों को रपटा में बह जाने का डर बन गया था। लोग बड़ी सावधानी से रपटा क्रॉस कर रहे थे।

रविवार होने के कारण शहर की दिनचर्या थोड़ी देर से शुरू हुई। शनिचरी बाजार, बिलासा चौक में साफ सफाई चल रही थी। निगम के सफाईकर्मी सड़क और बाजार में झाड़ू लगा रहे थे। कुछ लोग मॉर्निंग वॉक में निकले थे। कुछ मजदूर रोज की तरह बिलासाचौक खड़े थे ताकि उन्हें कोई काम में ले जाए और उसकी रोजी पक जाए। इसी दौरान सुबह 7.30 के आसपास तेज आवाज के साथ शनिचरी में पानी की धार फुट पड़ी। कई लोग तो घबराकर इधर उधर भागने लगे, अफरा तफरी मच गई। काफी देर बाद पता चला कि पानी टंकी की सप्लाई लाइन फट गई है। पानी की धार इतनी तेज थी कि 40 फिट से ज्यादा ऊंचाई तक पानी पहुंच रहा था और वापस जमीन में गिर रहा था। फब्बारा छूटे अभी कुछ ही देर हुआ था कि आसपास की सड़क घुटनों तक भर गई। कुछ देर में ही पूरा शनिचरी बाजार जलमग्न हो गया। जब पूरा बाजार पानी से भर गया तो पानी बिलासा चौक वाली सड़क से बहते हुए रपटा में पहुंच गया। देखते ही देखते पानी रपटा में भी भर गया और छलककर नदी में गिरने लगा। आनेजाने वाले हैरत में थे कि बारिश तो हुई ही नहीं है फिर भी इतना पानी आ कहां से रहा है। रपटा में पानी का बहाव इतना तेज था लोग गाड़ी संभलकर चला रहे थे। क्योंकि बहने का अंदेशा बना हुआ था। बिलासाचौक के आसपास दोपहर 12 बजे तक पानी भरा रहा…, बहता रहा… लेकिन नगर निगम को इसकी जानकारी भी नहीं थी। नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही से तीन चार घंटे में नगर निगम की पानी टंकी से लाखों गैलन पानी बह चुका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *