पामगढ़ थाना प्रभारी की कोरोना से मौत, आईजी ने प्रकट की संवेदना

बिलासपुर। पामगढ़ जिले में सबइंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ रहे और फिलहाल नवम्बर 2020 से पामगढ़ थाना प्रभारी का चार्ज सम्हाल रहें श्री केपी टन्डन का कोरोना के कारण ईलाज के दौरान मौत हो गई।

उनकी मृत्यु पर बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने उन्हें कोरोना वारियर बताते हुए अपने ट्विटर पर श्रदांजलि दी हैं।आईजी ने लिखा हैं कि ” केपी टन्डन पामगढ़ जिला जांजगीर जनता की सेवा करते हुए शहीद हो गए हैं।कोरोना संक्रमण के बाद उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।मैं उनकी आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।ईश्वर उनके परिवार को हिम्मत दे।

बताते चले कि श्री टन्डन जांजगीर जिले में बलौदा चौकी के दो बार प्रभारी रह चुके हैं, उसके बाद मुलमुला थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ रहें हैं।नवम्बर माह से वे पामगढ़ थाना प्रभारी का पदभार सम्हाल रहें थे।सन 2015-16 में बिलासपुर जिले में पदस्थापना के दौरान उन्होंने बिलासपुर पुलिस लाईन में रक्षित निरीक्षक का चार्ज भी सम्हाला था।वे क्षेत्र में काफी सक्रिय रहा करते थे।दिनांक 9 अप्रेल को कोरोना पाजिटिव होने के बाद उनका घर पर उपचार चल रहा था पर सास लेंने में तकलीफ के चलते उन्हें बिलासपुर नेहरू नगर के श्री राम केयर में भर्ती कराया गया था जहाँ ईलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *