बिलासपुर। चोरी के जेवर बेचने के फिराक में तीन चोर और एक खरीददार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पांच किलो से ज्यादा चांदी के जेवर जब्त किए है। आरोपी ईदगाह चौक के पास जेवर को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे।
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ईदगाह चौक के पास कुछ लोग चोरी के गहने बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मुखबिर की निशानदेही पर संदेही खम्हरिया निवासी इकबाल मोहम्मद, बलौदा निवासी छोटू केंवट, कोरबा निवासी सुनील राठौर और सिलपहरी दामादपारा निवासी संतोष नेताम को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। थाने में संदेहीयों से पूछताछ शुरू की तो बलौदा और जांजगीर-चांपा में कई जगह चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से पुलिस ने 47 जोड़ी पायल, 134 नग अंगूठी, 6 जोड़ी बिछिया, 6 जोड़ी चैन बिछिया, 2 नग चैन लॉकेट लगा हुआ, 7 नग करधन, 3 नग बाजूबंद, 29 जोड़ी चांदी/पीतल बिछिया, 33 नग गठुला दाना समेत दर्जनों की संख्या में चांदी के जेवर जब्त की है। जब्त किए गए जेवरों का कुल वजन 5 किलो 172 ग्राम है। पुलिस के अनुसार जब्त किए गए जेवर की कीमत 3 लाख 52 हजार रुपए के आसपास है। इसके अलावा आरोपियों से गहना बनाने का सामान, 3 नग मोबाइल और इलेट्रॉनिक तौल मशीन जब्त किया गया है। आरोपितों से जब्त कुल जेवर और अन्य सामानों की कुल कीमत लगभग 4 लाख रुपए के आसपास है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरNovember 21, 2024नायब तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार, अधिकारियों का जंगी प्रदर्शन, कहा – कार्यपालक मजिस्ट्रेट के विधिक अधिकार की अवहेलना
- बिलासपुरNovember 21, 2024शहर के सराफा बाजार में दिनदहाड़े लूट, बाइक से आए और झपट्टा मारकर लूट ले गए 3.50 लाख ₹
- बिलासपुरNovember 21, 2024अशोक नगर चौक में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार हाइवा के नीचे दबने से युवक की मौत
- बिलासपुरNovember 20, 2024फर्जी मुख्तरनामा बनकर हिस्सेदार की बेच दी जमीन, 4 महिला समेत 7 गिरफ्तार