बिलासपुर। शिकायत करने के बाद FIR नही करने पर IG रतनलाल डांगी ने एक थाना प्रभारी को दंडित करते हुए एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए है। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को चेतावनी देते हुए कहा है भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
आईजी बिलासपुर रतनलाल डांगी के कार्यालय में प्रार्थी हनुमान सिंह नैतिक निवासी धतूरा, हरदीबाजार जिला कोरबा ने शिकायत की कि, उसके घर में 27 दिसम्बर 2020 को चोरी हुई थी। जिसकी शिकायत उसने थाना हरदीबाजार में की थी। लेकिन थाने में शिकायत करने के बावजूद न तो रिपोर्ट लिखी गई और न ही पावती दी गई। कुछ दिनों बाद सूनसान जगहों से टूटा हुआ टीवी, फ्रीज मिलने से थाना स्टाफ मौके पर भी गए लेकिन चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
इसकी शिकायत प्राप्त होने पर आईजी श्रीडांगी ने एसपी कोरबा से मामले की जांच कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। एसपी द्वारा की गई जांच में प्रार्थी के द्वारा की गई शिकायत सही पायी गयी। जिससे छह माह बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गयी। साथ ही जांच में थाना प्रभारी की लापरवाही भी पाई गई।
जिसकी रिपोर्ट आईजी को मिलने से परीक्षण उपरांत उन्होंने निरीक्षक रमेश कुमार पांडेय को उक्त लापरवाही के लिए दण्डित करने का आदेश जारी किया। जिसमें निरीक्षक की एक वेतन वृद्धि रोकी गई। डांगी ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही पुलिस अधीक्षकों को आदेश दिया है कि वे ऐसे संवेदनहीन कर्मचारियों पर सतत् निगाह रखें और गड़बड़ी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही भी करें।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरNovember 21, 2024नायब तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार, अधिकारियों का जंगी प्रदर्शन, कहा – कार्यपालक मजिस्ट्रेट के विधिक अधिकार की अवहेलना
- बिलासपुरNovember 21, 2024शहर के सराफा बाजार में दिनदहाड़े लूट, बाइक से आए और झपट्टा मारकर लूट ले गए 3.50 लाख ₹
- बिलासपुरNovember 21, 2024अशोक नगर चौक में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार हाइवा के नीचे दबने से युवक की मौत
- बिलासपुरNovember 20, 2024फर्जी मुख्तरनामा बनकर हिस्सेदार की बेच दी जमीन, 4 महिला समेत 7 गिरफ्तार