बिलासपुर। आईजी बिलासपुर रतनलाल डांगी, रेंज के जिलों के थानों के निरीक्षण के लिए जांजगीर जिले के मुलमुला थाना पहुंचे। साथ में पारूल माथुर पुलिस अधीक्षक, संजय महादेवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, माधुरी धिरेही एसडीओपी उपस्थित रहे। आईजी ने थाना परिसर की साफ सफाई एवम थाना भवन का अवलोकन किया। मालखाने का अवलोकन करने पर पाया कि एक वर्ष से ज्यादा समय से अप्राकृतिक मृत्यु के मामले में जप्त विसरा को परीक्षण हेतु एफ एस एल नहीं भेजा गया है। यह देखते ही आईजी ने थाना प्रभारी, एसडीओपी एवम विवेचकों पर नाराजगी प्रकट की और इस मामले में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही कुछ विवेचकों के पास छह माह से ज्यादा समय से शिकायतें लंबित पड़ी है, उनको भी अपना स्पष्टीकरण पेश करने की हिदायत दी गई। थाने में सीसीटीएनएस का कार्य अच्छा पाया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने स्टाफ से व्यक्तिगत बातचीत की और उनका हालचाल जाना।
साथ ही थाना परिसर में ही योग एवम साधना केंद्र की शुरुआत की। थाना परिसर में उन्होंने पौधारोपण भी किया। कोरोना वायरस की चपेट में आकर, शहीद हुए उपनिरीक्षक केपी टंडन को श्रध्दांजलि दी एवम उनके परिवारजनो से मुलाकात करके अपनी संवेदना प्रकट की। अपने दौरे को जारी रखते हुए आईजी रायगढ़ जिले के लिए रवाना हुए। श्री डांगी रेंज के थानों का निरीक्षण करने निकले हैं।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरNovember 21, 2024नायब तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार, अधिकारियों का जंगी प्रदर्शन, कहा – कार्यपालक मजिस्ट्रेट के विधिक अधिकार की अवहेलना
- बिलासपुरNovember 21, 2024शहर के सराफा बाजार में दिनदहाड़े लूट, बाइक से आए और झपट्टा मारकर लूट ले गए 3.50 लाख ₹
- बिलासपुरNovember 21, 2024अशोक नगर चौक में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार हाइवा के नीचे दबने से युवक की मौत
- बिलासपुरNovember 20, 2024फर्जी मुख्तरनामा बनकर हिस्सेदार की बेच दी जमीन, 4 महिला समेत 7 गिरफ्तार