नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी : भाजपा नेता से जुड़े है ठगों के तार, सूदखोरी में भी गले तक डूबा हुआ है मंडल अध्यक्ष

बिलासपुर। दो दिन पहले सिविल लाइन पुलिस ने ठगी के आरोप जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है उनके तार एक भाजपा नेता से जुड़े है। एक आरोपी को तो पुलिस ने भाजपा नेता के दुकान से ही गिरफ्तार किया था। माना जा रहा है कि ठगी की पूरी प्लानिंग नेताजी के दुकान में ही बनी है। भाजपा नेता संगठन के पद में भी है और इसके पहले भी सूदखोरी के मामले में कई बार फंस चुके है। लेकिन अपनी पहुंच के दम पर मामला रफा दफा करवा लेते है।

सिविल लाइन पुलिस ने दो दिन पहले ठगी के आरोप में अकलतरा जांजगीर निवासी कपिल गोस्वामी उर्फ कपिलेश्वर, जैजैपुर निवासी कथित पत्रकार -गुरूशंकर दिव्य, ⁠राजेंद्र पलाँगे और उसलापुर बिलासपुर निवासी ⁠पुरुषोत्तम तिवारी को गिरफ्तार किया था। इन सभी पर आरोप है कि सुनियोजित तरीके से कई बेरोजगार युवकों को झांसे लिया और सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है। आरोपी बाकायदा बेरोजगारों से पैसा लेते और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी नियुक्ति पत्र, सरकारी विभागों के सील मुहर भी जप्त किए है। पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक आरोपी पुरुषोत्तम तिवारी को भाजपा नेता की फोटोकॉपी के दुकान से ही गिरफ्तार किया है। जानकारों की माने तो इस ठगी में भाजपा नेता के भी शामिल हो सकते है। यही नहीं संभावना तो ये भी है कि ठगी की पूरी योजना भाजपा नेता के दुकान में बनी है। क्योंकि भाजपा नेता को पैसा बनाने का बड़ा जुनून है। इसी जुनून ने उसे सूदखोर बना दिया है। आज की तारीख में आठ से दस करोड़ रुपए बाजार में ब्याज पर चल रहा है। उसके सूदखोरी के कारण कई बड़े कांड भी हो चुके है। इसके अलावा उनका जमीन का काम भी चल रहा है। अब तो प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो नौकरी दिलाने का नया धंधा शुरू हो गया है। हालांकि भाजपा के लिए वह बहुत समर्पित भाव से काम करता है। यही कारण की पार्टी के नेता उनके सभी अवगुणों को दरकिनार कर हमेशा पद प्रतिष्ठा से सुशोभित करते रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *